रक्षाबंधन पर कविता: भाई-बहन का प्यार
हर सावन में जब आती राखी,अपने संग खुशियाँ लाती राखी, रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी, बहन के रक्षा के वादों की राखी,लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी, इस कामना से सजा के यह थाली,माथे पर तिलक लगा कर बहना, भाई संग खुशियाँ मनाती है,बहनों के दिल को भाती […]
हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी,
रंग बिरंगे धागों संग आती राखी,
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है राखी,
बहन के रक्षा के वादों की राखी,
लंबी हो सबसे उम्र तुम्हारी,
इस कामना से सजा के यह थाली,
माथे पर तिलक लगा कर बहना,
भाई संग खुशियाँ मनाती है,
बहनों के दिल को भाती राखी,
भाई को अनमोल बनाती राखी,
रक्षा का अटूट विश्वास है राखी,
हर सावन में जब आती राखी,
अपने संग खुशियाँ लाती राखी।
Leave a Reply