छुक छुक करती रेलगाड़ी आयी
छुक छुक करती रेलगाड़ी आयी, पो पो पी पी सीटी बजाती आयी, इंजन है इसका भारी-भरकम। पास से गुजरती तो पूरा स्टेशन हिलाती, धमधम धमधम धमधम धमधम, पहले धीरे धीरे लोहे की पटरी पर चलती। फिर तेज गति पकड़ कर छूमंतर हो जाती, लाल बत्ती पर रुक जाती, हरी बत्ती होने पर चल पड़ती। देखो […]
छुक छुक करती रेलगाड़ी आयी,
पो पो पी पी सीटी बजाती आयी,
इंजन है इसका भारी-भरकम।
पास से गुजरती तो पूरा स्टेशन हिलाती,
धमधम धमधम धमधम धमधम,
पहले धीरे धीरे लोहे की पटरी पर चलती।
फिर तेज गति पकड़ कर छूमंतर हो जाती,
लाल बत्ती पर रुक जाती,
हरी बत्ती होने पर चल पड़ती।
देखो देखो छुक छुक करती रेलगाड़ी,
काला कोट पहन टीटी इठलाता,
सबकी टिकट देखता फिरता।
भाग भाग कर सब रेल पर चढ जाते,
कोई टूट न पाए इसलिए,
रेलगाड़ी तीन बार सीटी बजाती।
Leave a Reply