नव वर्ष पर बाल कविता | New Year Poems For Kids
नये वर्ष का करें सभी हम मिलकर सारे ऐसा स्वागत भूल सारे वैर भाव हम मन में हो प्रीती की चाहत नहीं किसी का बुरा करें हम सीखें मानवता से रहना सच्ची -मीठी वाणी बोलें कटुवचन न कभी कहना नये -नए संकल्प करें हम अब है आगे हमको बढ़ना भूखे -प्यासे दीन -दुखी की आगे […]
नये वर्ष का करें सभी हम
मिलकर सारे ऐसा स्वागत
भूल सारे वैर भाव हम
मन में हो प्रीती की चाहत
नहीं किसी का बुरा करें हम
सीखें मानवता से रहना
सच्ची -मीठी वाणी बोलें
कटुवचन न कभी कहना
नये -नए संकल्प करें हम
अब है आगे हमको बढ़ना
भूखे -प्यासे दीन -दुखी की
आगे बढ़ कर सेवा करना
सबके लिए हो मंगलमय इस
नए वर्ष का इक -इक पल
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो
सबके लिए हो उज्जवल कल
Leave a Reply